आईएसआई ने कराया है शिफ्ट
देश की सुरक्षा एजेंसी में डी-कंपनी की गतिविधियों पर सख्त नजर रखने वाले उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दाऊद को कराची में स्थित एक अति सुरक्षा वाले घर से हटाकर सीमा पर किसी अज्ञात जगह पर शिफ्ट कर दिया है.

पूरी तरह से अंडरग्राउंड हुआ दाऊद
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां दाऊद और उसके गुर्गों के एक-एक मुवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं उनके पल-पल की जानकारी उन्हें हासिल हो रही है. सूत्रों के मुताबिक दाऊद इस समय पूरी तरह से अंडरग्राउंड हो चुका है. उसे बीते कुछ दिनों से देखा नहीं जा सका है. इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि इस समय वह अपने करीबी लोगों से भी बात नहीं कर रहा है.

भारत-अमेरिका के बीच समझौते को लेकर आईएसआई परेशान
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भारत और अमेरिका के बीच आंतकवाद से निपटने के लिए हाल ही में हुए समझौते की वजह से आईएसआई बेहद परेशान है. गौरतलब है कि इस समझौते में डी-कंपनी के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने को प्राथमिकता दी गई है. इसी महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस मामले पर दोनों देशों में पूरी तरह से सहमति बन गई है.

दोनों देशों के समझौते की होगी यह पहली परीक्षा
सूत्रों का यह भी कहना है कि दाऊद के मामले पर सहयोग आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी में दोनों देशों का यह पहला टेस्ट होगा. इस क्रम में अमेरिकी डी-कंपनी की फंडिंग के सारे रास्ते बंद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. गौरतलब है कि 1992 के मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद का कारोबार संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान समेत कई देशों में फैला है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि नारकोटिक्स की स्मगलिंग से मिले पैसे का इस्तेमाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवाद की गतिविधियों को बढ़ावा देने में किया जा रहा है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk