आईएसआई चलाती है प्रशिक्षण केंद्र
पुर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति मुशर्रफ ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस (आइएसआइ) जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है। उन्होंने भारतीय टीवी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी सेना असैन्य लोगों को प्रशिक्षण नहीं दे रही। हमारी तरफ के और आपकी तरफ के भी खुफिया संगठन इसमें शामिल हैं।

कश्मीर है मुख्य मुद्दा
मुशर्रफ से पूछा गया कि क्या वह भारत-पाक शांति प्रक्रिया में कोई तरक्की देखते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप मुख्य विषय पर ध्यान देंगे तो सब कुछ रुक जाएगा। जब तक हम मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देते तब तक दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी गतिविधियां और आतंकवाद जारी रहेगा। यह चीज आप करना नहीं चाहते। पाक के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों का एक तरह से बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान में कश्मीर लगातार भावनाएं जगाता रहता है। कश्मीर में जो भी लड़ रहा है, वह स्वतंत्रता सेनानी है।

भारत पर लगाया डराने का आरोप
पठानकोट हमले के बाद रुक गयी विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम इस मुख्य मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। आप ऐसा नहीं चाहते। आप हमें डराना चाहते हैं। हम पर धौंस जमाना चाहते हैं और आप हम पर प्रभुत्व जमाना चाहते हैं। आप केवल उन मुद्दों के बारे में बात करना चाहते हैं जो आपको चिंतित करते हैं।

रक्तचाप के चलते अस्पताल पहुंचे
इस बीच खबर आयी है कि परवेज मुशर्रफ की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें नौसेना के एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, 72 साल के मुशर्रफ को हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को जब वे अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ बैठे थे तो अचानक बेहोश हो गए। अस्पताल में भर्ती करने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डॉक्टरों की टीम मुशर्रफ की गहन जांच कर रही है। हालांकि उनकी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की आशिया इशाक ने कहा कि उनकी हालत गंभीर नहीं है। केवल हाई ब्लडप्रेशर है। इससे पहले जनवरी 2014 में मुशर्रफ को दिल का दौरा पड़ने पर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर ये भी है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk