आतंकियों ने लोगों से की घायलों के लिए रक्तदान की अपील  
जानकारी के अनुसार हमले के बाद स्थानीय आईएसआईएस के आतंकी सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपने साथी घायलों के लिए रक्तदान करने की अपील कर रहे थे. स्थानीय सूत्रों का यह भी कहना है कि इस हमले में हाई प्रोफाइल आईएसआईएस नेताओं के शिकार बनने के मद्देनजर अस्पताल को जबरन पूरी तरह खाली भी करा लिया गया है.  
 
अधिकारियों ने नहीं की कोई टिप्पणी
अमेरिका की ओर से यह हमला अलकाइम नाम के कस्बे में किया गया था. बगदादी को निशाना बनाने को लेकर इराकी अधिकारियों ने तुरंत कोई भी टिप्पणी नहीं की. वहीं, अमेरिका ने इन खबरों की न तो अभी तक कोई पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है. उधर, आईएसआईएस से जुड़े टि्वटर अकाउंट्स पर इन हमलों में बगदादी के निशाना बनाए जाने की खबर का खंडन किया गया है.
 
बगदादी पर निशाना अमेरिका के लिए बड़ी उपलब्धि
पश्चिमी देशों को कुचलने और पूरी दुनिया में इस्लामिक स्टेट कायम करने का ख्वाब देखने वाले अल बगदादी को निशाना बनाना अमेरिका के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. वहीं यह भी जानकारी है कि अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने वाले आईएसआईएस आतंकियों में कुछ क्षेत्रीय नेता भी शामिल हैं. खुद को दुनिया के मुसलमानों का नेता घोषित कर चुका बगदादी एक समय में अमेरिका का बंदी रह चुका है. आईएसआईएस के बढ़ते प्रभाव और आतंक के मद्देनजर इंग्लैंड और कनाडा भी बगदादी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में लगातार हवाई हमले कर रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk