- बड़ा बाईपास पर 100 मीटर अंदर तक है ग्रीन बेल्ट, बिल्डरों ने अवैध तरीके से कर डाली प्लाटिंग

-बीडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में मचा हड़कंप

बरेली : बड़ा बाईपास पर बिल्डरों ने बड़ा खेल कर डाला। ग्रीन बेल्ट पर ही प्लाटिंग और निर्माण करके लोगों से लाखों के सौदे कर डाले। अब बरेली विकास प्राधिकरण के निशाने पर ऐसी कॉलोनियां आ चुकी हैं। आरएन सिटी में बने निर्माणों को ढहाने के बाद वेडनसडे को इस्कॉन सिटी पर बीडीए का बुलडोजर चला।

अवैध तरीके से करते प्लॉटिंग

चीफ इंजीनियर अजित प्रताप सिंह के मुताबिक बड़ा बाईपास पर रोड के सेंटर से दोनों तरफ सौ मीटर अंदर तक ग्रीन बेल्ट माना जाता है। मेन रोड के किनारे मकान बनाने के सपने में आम आदमी बिल्डरों के झांसे में आसानी से आ जाता है। बिल्डर इन्हीं ग्रीन लैंड्स पर प्लाटिंग करके निर्माण करवा देते हैं। ऐसा ही मामला इस्कॉन सिटी में सामने आने के बाद वेडनसडे को निर्माण तुड़वाए गए। इस दौरान बीडीए की टीम मौके पर ही मौजूद रही।

खरीदने से पहले करें जांच

चीफ इंजीनियर के मुताबिक ऐसी ही ग्रीन लैंड पर निर्माण करने के मामले में हाईटेक सिटी को भी नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग घर या प्लॉट खरीदने से पहले ग्रीन लैंड के बारे में पड़ताल जरूर कर लें।