शुरू हो गई इंडियन सुपर लीग

इंडिया में फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए इंडियन सुपर लीग का इनऑगरेशन किया गया. इस मौके पर आईएसएल चेयरपर्सन नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. इनऑगरेशन इवेंट में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल मौजूद रहे. इसके साथ ही 1948 लंदन ओलंपिक में इंडिया की तरफ से बिना फुटबॉल बूट्स के खेलने वाली टीम को भी याद किया गया. उल्लेखनीय है कि बलायदास चटर्जी द्वारा ट्रेन्ड यह टीम फ्रांस से 1-2 से हार गई थी.

प्रियंका चोपड़ा ने लगाए चार चांद

इंडियन सुपर लीग का इनऑगरेशन फेस्टिवल प्रियंका चोपड़ा की शानदार होस्टिंग से चमक उठा. प्रियंका के साथ इस इवेंट में रणवीर कपूर, अभिषेक बच्चन, ह्रितिक रोशन जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद रहे. गौरतलब है कि ह्रितिक रोशन, रणवीर कपूर, जॉन अब्राहम जैसे बड़े फि ल्मी सितारों ने इंडियन सुपर लीग में टीमें खरीदी हैं.

कौन हैं सेलेब्रिटी टीम ओनर्स

आईपीएल से शुरू हुआ सेलेब्रिटी टीम ओनर्स का सिलसिला आईएसएल तक भी चला आ रहा है. इस लीग में आठ टीमें भाग ले रही हैं और खास बात यह है कि हर टीम से कोई ना कोई मशहूर हस्ती जुड़ी हुई है. मसलन मुंबई सिटी एफसी से रणवीर कपूर जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही एटलेटिको डी कोलकाता से सौरव गांगुली, एफसी पुणे सिटी से ह्रितिक रोशन, चेन्नई एफसी से एम एस धोनी, केरला ब्लास्टर्स से सचिन तेंदुलकर, एफसी गोवा से विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं. इसके अलावा बची हुई दो टीमों नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी से जॉन अब्राहम और दिल्ली डायनामोज से समीर मनचंदा जुड़े हुए हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk