बगदाद (एपी)। इराक में शिया मिलिशिया संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उत्तरी इराक में सैनिकों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें छह मिलिशियन मारे गए और 31 लड़ाके घायल हो गए हैं। सरकार द्वारा स्वीकृत पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस के अधिकारी ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि बुधवार रात उत्तरी शहर मोसुल के दक्षिण में मखमौर शहर के पास आतंकियों ने बस को निशाना बनाया। अधिकारी का कहना है कि बस मोसुल से ऑयल-रिच शहर किरकुक जा रही थी। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया से बात की क्योंकि वह पत्रकारों से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

सुरक्षाबलों को किया गया तैनात
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। फिलहाल,  इस हमले को लेकर इराक के किसी भी बड़े अधिकारी या मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि इराक में आईएस ने 2017 में खुद को हारा हुआ घोषित कर दिया था लेकिन इस संगठन के स्लीपर सेल्स अभी भी उत्तरी और पश्चिमी इराक में खतरनाक हमले कर रहे हैं। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सीरिया में ISIS के खिलाफ अपनी जीत का ऐलान कर दिया था और साथ ही कहा कि उनके सैनिक जल्द ही सीरिया से वापस लौट जायेंगे।

नेपाल के रास्ते बदला लेगा जैश!

International News inextlive from World News Desk