भारत में इजरायल के राजदूत एलोन ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि गंगा की सफाई के लिए किसी भी सरकारी अथवा निजी संस्था को सहयोग करके हमें प्रसन्नता होगी.

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने और उसको स्वच्छ बनाने तथा उसकी स्वच्छता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री ने एक नया मंत्रालय बनाया है जिसके प्रमुख की जिम्मेदारी उमा भारती को दिया गया है.

एलोन ने कहा कि वाराणसी में चुनाव अभियान के दौरान हम नरेन्द्र मोदी के भाषणों को ध्यान से सुनते थे और  हमने गंगा की निर्मलता को बनाए रखने के उनके विशेष अनुरोध की तरफ़ भी ध्यान दिया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी कहा है कि हमें गंगा की गरिमा को बचाना है और इस दिशा में सरकार भरसक प्रयास करेगी.

National News inextlive from India News Desk