कानपुर। इजराइल के कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि वे एक साल के भीतर खतरनाक बीमारी 'कैंसर' को जड़ से खत्म करने का इलाज खोज निकालेंगे। जेरूसलम पोस्ट ने सोमवार को बताया कि वैज्ञानिकों का दावा है कि इलाज आसान, किफायती और बहुत प्रभावी है और साथ ही साथ इसके साइड इफेक्ट भी ना के बराबर हैं। एक्सिलरेटेड एवोलुशन बायोटेक्नोलोजीज लिमिटेड (AEBi) के चेयरमैन दान एरिडोर ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हम एक साल के समय में कैंसर के लिए एक पूर्ण इलाज की पेशकश करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमारा कैंसर का इलाज पहले दिन से ही अपना असर दिखाना शुरू कर देगा, इलाज कुछ हफ्तों तक चलेगा और यह बाजार में अन्य उपचारों की तुलना में काफी किफायती होगा और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे।'

इजराइली वैज्ञानिकों का दावा,एक साल के भीतर खोज लेंगे कैंसर को जड़ से खत्म करने का इलाज

उपचार के लिए पेप्टाइड्स और टोक्सिन का होगा इस्तेमाल

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, कैंसर के उपचार के लिए इजराइली कंपनी कैंसर-टार्गेटेड पेप्टाइड्स और एक टोक्सिन का इस्तेमाल करेगी, जो विशेष रूप से कैंसर के सेल्स को मार देंगे। कैंसर रोधी दवा AEBi की तथाकथित SoAP तकनीक पर आधारित है, जो तकनीकों के फेज डिस्प्ले समूह से संबंधित है। बता दें कि 1920 के दशक में इंसुलिन थेरेपी आने के बाद से पेप्टाइड थेरेपी ने दवा में एक अहम भूमिका निभाई है। अमेरिका और अन्य प्रमुख बाजारों में 60 से अधिक पेप्टाइड दवाएं मिलती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) का अनुमान है कि 2018 में दुनिया में 18.1 मिलियन लोग कैंसर से पीड़ित हुए और 9.6 मिलियन लोगों की मौत इस खतरनाक बीमारी से हो गई।

मौत का दूसरा प्रमुख कारण

IARC की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 में से 1 पुरुष और दुनिया भर में 6 में से 1 महिला को कैंसर की बीमारी होती है और 8 में से 1 पुरुष और 11 में से 1 महिला की बीमारी से मौत हो जाती है। इसके अलावा, दुनिया में हर छठे व्यक्ति की मौत कैंसर के कारण होती है और यह हृदय रोग के बाद मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।

इजराइली वैज्ञानिकों का दावा,एक साल के भीतर खोज लेंगे कैंसर को जड़ से खत्म करने का इलाज

ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने खोजा कैंसर से लड़ने का नया इलाज

International News inextlive from World News Desk