बेंगलुरु (पीटीआई)ISRO lady robot Vyommitra : दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष में भारत का पहला मानवयुक्त मिशन भेजने से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) मानव रहित Gaganyaan में लेडी रोबोट व्‍योमित्र (Vyommitra) को अंतरिक्ष में भेजेगा। यहां बुधवार को 'ह्यूमन 'स्पेसफ्लाइट एंड एक्सप्लोरेशन प्रेजेंट चैलेंजेज एंड फ्यूचर ट्रेंड्स' में बुधवार को यह रोबोट आकर्षण का केंद्र बना रहा।

व्योमित्र ने सभी को चौंकाया
बता दें कि व्योमित्र, जो दो संस्कृत शब्दों व्योम (अंतरिक्ष) और मित्र (मित्र) के संयोजन से बना है, ने जब वहां जमा दर्शकों को अपना परिचय दिया तो वहां मौजूद सभी दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। उसने कहा 'सभी को नमस्कार। मैं व्योमित्र हूं, हाफ ह्यूमनाइड रोबोट का यह प्रोटोटाइप जिसे पहले मानव रहित गगनयान मिशन के लिए बनाया जा रहा है। मिशन में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए व्योमित्र ने कहा, 'मैं मॉड्यूल मापदंडों के माध्यम से निगरानी कर सकती, आपको अलर्ट और लाइफ सपोर्ट ऑपरेशन को अंजाम दे सकती हूं। मैं स्विच पैनल ऑपरेशन जैसी गतिविधियां भी संचालित कर सकती हूं।

gaganyaan isro lady robot vyommitra : एस्‍ट्रोनॉट से पहले अंतरिक्ष में इस लेडी रोबोट को भेजेगा इसरो

रोबोट बनेगी अंतरिक्ष यात्रियों की साथी
व्योमित्र रोबोट ने कहा कि वह एक अच्‍छी साथी भी हो सकती है। साथ ही अंतरिक्ष यात्रियों के साथ बातचीत, उन्हें पहचानना और उनके सवालों का जवाब भी दे सकती है।

इसरो अध्यक्ष के सिवन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हाफ ह्यूमनाइड रोबोट अंतरिक्ष में मानव कार्यों को सिमुलेट करेगा। यह भी जांच करेगा कि क्‍या सिस्‍टम सही काम कर रहा है। यह सिमुलेशन के लिए उपयुक्‍त होगा, मानो कि कोई मनुष्य अंतरिक्ष में काम रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व सिवन ने कहा कि इसरो दिसंबर 2021 में मानवयुक्‍त गगनयान भेजने से पहले दिसंबर 2020 व जून 2021 में मानवरहित मिशन भेजेगा जिसमें 'व्‍योमित्र' सफर करने जा रही है।

National News inextlive from India News Desk