-राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने उठाया शिक्षकों की कमी का मामला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लंबे समय से शिक्षकों के रिक्त पदों का मामला चल रहा है। बुधवार को यह मामला राज्यसभा में भी गूंजा। सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने शिक्षकों के खाली पदों के कारण यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य में हो रही समस्या को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को ईस्ट ऑफ ऑक्सफोर्ड कहा जाता था। अन्य प्रदेशों से भी बच्चे वहां पढ़ने जाया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे क्रमश: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य अच्छा न होने के कारण यूनिवर्सिटी में बाहर के स्टूडेंट्स आने बंद हो गए। इस यूनिवर्सिटी की गरिमा भी कम होने लगी है। सांसद रेवती रमण सिंह ने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की हालत इतनी खराब है कि वहां पर टीचर्स की जितनी अच्छी संख्या थी, उसको भी नहीं भरा गया।

खाली है टीचर्स के 582 पद

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लंबे समय से टीचर्स के 582 पद खाली है। इसी तरह से कर्मचारियों के भी पद बड़ी संख्या में रिक्त पड़े हुए हैं, जिनकी संख्या 568 है। यूनिवर्सिटी के दस विभागों में से बहुत से विभागों में एक प्रोफेसर है, एसोसिएट प्रोफेसर नहीं है, असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं है। इतना ही नहीं, एसोसिएट कॉलेजों में भी भर्ती पर रोक लगी है। ऐसे में एमएचआरडी मिनिस्टर को निर्देश दिया जाए कि रिक्त पदों को तत्काल भरी जाए।