अहमदाबाद (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए इसुदान गढ़वी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात की जनता ने गढ़वी को सीएम चेहरे के तौर पर चुना है। पार्टी को सीएम चेहरे का चयन करने के लिए 16,48,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से 73 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इसुदान गढ़वी को सीएम चेहरे के रूप में चुना।

आप के पक्ष में है लहर

अरविंद केजरीवाल ने कहा आज आप पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा नहीं कर रही है बल्कि यह गुजरात के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि आप के पक्ष में लहर है और यह भी कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर सभी जनमत सर्वेक्षण गलत साबित होंगे।

दो चरणों में मतदान होंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। गुजरात के पहले चरण के विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को होंगे। इसके अलावा यहां पर वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। गुजरात चुनाव में इस बार पहली बार 3,24,422 नए मतदाता वोट करेंगे।

National News inextlive from India News Desk