लखनऊ (एएनआई)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर आज आयकर विभाग की टीम छापामार कर कार्रवाई कर रही है। सूत्रों ने कहा कि वाराणसी से आई आयकर विभाग की टीम लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी सहयोगी जैनेंद्र यादव के परिसरों पर आयकर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले आज मैनपुरी में आरसीएल ग्रुप के प्रमोटर मनोज यादव और उत्तर प्रदेश के मऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर छापेमारी की गई।


राजीव राय के आवास पर सुबह सात बजे से छापेमारी चल रही
मऊ जिले के सहदतपुरा स्थित राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के आवास पर सुबह सात बजे से छापेमारी चल रही है। इस संबंध में राजीव राय ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की है लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। वहीं अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव के आवास पर दो घंटे से तलाशी चल रही है। आयकर विभाग के अधिकारी 12 गाड़ियों का काफिले के साथ पहुंचे थे। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।


National News inextlive from India News Desk