चेंज के लिए मगजमारी
चाहे आप मार्केट जाएं या फिर किसी रीटेल शॉप में सभी जगह चेंज की कमी देखी जा सकती है। साकची मार्केट में रीटेल शॉप चलाने वाले मोहम्मद गुप्तार ने बताया कि चेंज को लेकर काफी प्रॉब्लम होती है। कई कस्टमर्स तो ऐसे आते हैं जो पांच रुपए का सामान लेंगे और नोट सौ की थमा देंगे। ऐसे में भला 5 रुपए के लिए 95 रुपए चेंज कहां से लाएं।

12 percent पर चल रहा बट्टे का business
सिटी में चेंज की क्राइसिस का बेनिफिट उठाते हुई बट्टे का बिजनेस करने वाले खूब माल बटोर रहे हैं। अगर आप किसी बट्टे वाले की शॉप पर चेंज कराने के लिए जाते हैं तो आपको 10 से 12 परसेंट चार्ज देना होगा। लोकल शॉप कीपर्स का कहना है कि चेंज की प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए हमें बट्टे वालों से चेंज लेना पड़ता है। इसके लिए 100 रुपए के चेंज के बदले 110 रुपए देने पड़ते हैं। हालांकि साकची मार्केट में बट्टे का कारोबार करने वाले मोहम्मद इलियाज का कहना कि अब बट्टे के बिजनेस में उतना प्रोफिट नहीं रहा। एक टाइम था जब बट्टे में एक-एक दिन में दो-दो लाख तक का बिजनेस होता था।  

बैंक से नहीं मिलता चेंज
सिटी के कारोबरियों का कहना है कि हमें काफी क्वांटिटी में चेंज चाहिए होता है। ऐसे में बैंक में लगी क्वाइन वेंडिंग और नोट वेंडिंग मशीन के बेनिफिट से हम लोगों का काम नहीं चल पाता क्योंकि ज्यादा क्वांटिटी में क्वाइन निकालने पर बैेंक वाले एलॉऊ नहीं करते हैं। उधर बैंक सोर्सेज का कहना है कि छोटी दुकानों वाले चेंज  स्टोर करके चोरी-छुपे बट्टे का बिजनेस करते हैं। जिसके चलते मार्केट में चेंज की कमी हुई है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो एटीएम को लेकर होती है। अगर आप एटीएम से पैसा ट्रांजैक्ट करते हैं तो एटीएम मशीन केवल 100, 500 और 1,000 की ही नोट ट्रांजैक्ट करती है। ऐसे में आपको चेंज के लिए काफी मगजमारी करनी पड़ती है।

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in