लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई में अब 'घर वापसी' का समय है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी हाल की तीन दिवसीय लखनऊ यात्रा के दौरान कथित तौर पर यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उन पार्टी कार्यकर्ताओं विशेषकर दिग्गजों की वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था। दिल्ली लौटने के तुरंत बाद, लल्लू ने तीन वरिष्ठ नेताओं नेक चंद पांडे, भूधर नारायण मिश्रा और राजेंद्र सिंह सोलंकी के निष्कासन को वापस ले लिया और मंगलवार को गुलदस्ते और खुशी के साथ पार्टी के राज्य मुख्यालय में उनका स्वागत किया।

ये नेता भविष्य में कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे

वहीं यूपीसीसी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने एक प्रेस बयान में कहा कि एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी ने कहा कि ये नेता भविष्य में कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। ये तीन दिग्गज दस वरिष्ठ नेताओं के समूह का हिस्सा थे, जिन्हें नवंबर 2019 में नेहरू जयंती पर एक बैठक के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, जिसे पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिया गया था। दस नेता पूर्व प्रधानमंत्री, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की जयंती मनाने और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी पार्टी विरोधी था।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा

निष्कासित नेताओं में से एक राम कृष्ण द्विवेदी का पिछले साल निधन हो गया था। वहीं निष्कासित नेता हाजी सिराज मेहंदी ने कहा हमने बार-बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा, लेकिन मना कर दिया गया। हमें माफी मांगने के लिए कहा गया था। जब हमने कोई अनुशासनहीनता नहीं की तो हम माफी क्यों मांगें?" । निष्कासन ने पार्टी में एक ऊर्ध्वाधर विभाजन को जन्म दिया और कांग्रेस के भीतर एक पुराने बनाम युवा युद्ध का मार्ग प्रशस्त किया। जल्द ही पार्टी के अधिकांश वरिष्ठ नेता पार्टी गतिविधियों में भाग लेने से पीछे हट गए और अज्ञात नेताओं ने बागडोर संभाल ली।

प्रियंका ने पार्टी के सभी दिग्गजों तक पहुंचने के लिए कहा

पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रियंका, जिन्हें जाहिर तौर पर पार्टी रैंकों में बढ़ती नाराजगी के बारे में अंधेरे में रखा गया था, ने अब राज्य नेतृत्व से पुराने नेताओं का निष्कासन वापस लेने और पार्टी के सभी दिग्गजों तक पहुंचने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस में युवा रक्त को शामिल करने के लिए कहा, तो निश्चित रूप से उनका मतलब पुराने लोगों को बाहर करना नहीं था। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि अनुभवी नेता युवा नेताओं के साथ रहें। इस संबंध में पूछे जाने पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस सभी दिग्गजों तक पहुंच रही है और पार्टी के लिए प्रतिबद्ध सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk