-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं के संग पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रालोसपा अध्यक्ष patna@inext.co.in

PATNA: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं के संग धरने पर बैठे। कुशवाहा ने सरकार पर कोरोना से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया। कहा-सरकार के भरोसे कोरोना की लड़ाई संभव नहीं है। लॉकडाउन पूरी तरह फेल है। सरकार की बदइंतजामी के चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।

तो आंदोलन और तेज होगा

कुशवाहा ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को बदइंतजामी से गुजरना पड़ रहा है। बाहर से आए मजदूरों को रोजगार कैसे मिलेगा। प्रवासी मजदूरों की रोजी-रोटी के इंतजाम के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी तो आंदोलन और तेज होगा। धरना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, प्रवक्ता भोला शर्मा, पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मधु मंजरी और राजेश यादव के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।