मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है कि हाल-फिलहाल में वे क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में फॉर्म को लेकर स्ट्रगल करने वाले सचिन तेंदुलकर फॉर्म में वापसी करने के लिए पाकिस्तान के अगेंस्ट 5 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे. जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. टेस्ट फॉर्मेट में लय में आने के लिए वे वनडे फॉर्मेट में हाथ आजमाने का फैसला किया है.

सचिन ने सेलेक्टर्स से की बात

अपनी रिटायरमेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल सहित बाकी सेलेक्टर्स से बात की. जिसमें उन्होंने यह बताया कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में खेलना चाहते हैं. जिसके बाद सेलेक्टर्स ने फॉर्म में वापसी के लिए पाकिस्तान के अगेंस्ट वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बनें.

फिर पुराने रंग में लौटेंगे सचिन

वर्ल्ड कप के बाद सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट खेलना बहुत कम कर दिया है. क्रिकेट में कई दिन तक बैठने के बाद वापसी करने की वजह से उनकी फॉर्म चली जा रही थी. अब वे वनडे क्रिकेट से अपनी फॉर्म वापसी की जुगत में हैं. अब देखना है कि वे वनडे क्रिकेट में हाथ आजमा फॉर्म में लौट पाते हैं या नहीं. वैसे सभी क्रिकेट लवर्स को उम्मीद है कि जल्द ही सचिन तेंदुलकर अपने पुराने रंग में लौट आएंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk