Cleansing

क्लींजिंग का मतलब स्किन को मेक-अप और डर्ट को स्किन पोर्स से क्लीन करना होता है जिससे आपकी स्किन पर स्पॉट्स ना आएं. प्रीती बताती हैं, 'क्लींजिंग करने से पहले ध्यान रखें कि आपने अपने हाथों को ठीक से वॉश किया हो. फेस को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग क्रीम को अपनी नाक, चिन, चीक्स, फोरहेड और नेक के पास लगाएं. फिर उससे धीरे-धीरे मसाज करें. जब आप मसाज कर लें तो क्रीम को कॉटन बॉल से रिमूव कर लें.

Toning

क्लींजिंग के बाद दूसरा स्टेप आता है टोनिंग का. टोनिंग से फेस की डेड स्किन सेल रिमूव होते हैं और साथ ही मेक-अप, डर्ट या अगर क्लींजर ठीक से नहीं हट पाया है तो टोनिंग से वह सब क्लीन हो जाता है. प्रीती कहती हैं, टोनिंग से स्किन क्लीयर और सॉफ्ट हो जाती है. यह स्किन पर नई और हेल्दी स्किन सेल बनाती है. टोनर को कॉटन बॉल्स से नाक, चिन, चीक्स और फोरहेड पर अप्लाई करना चाहिए.

Moisturizing

इन दोनों स्टेप के बाद फेस की स्किन में से नैचुरल मॉइश्चर कम हो जाता है और स्किन पर ड्राईनेस आ जाती है. मॉइश्चराइजिंग से स्किन का नैचुरल मॉइश्चर वापस आ जाता है और रिंकल्स होने से बचाता है. प्रीती मानती हैं, 'मॉइश्चराइजर को लाइटली फिंगर टिप से फेस पर लगाना चाहिए. इसे पहले फोरहेड पर लगाएं और फिर जेंटली मसाज करते हुए इसे चीक्स, चिन, नाक और नेक पर लगाएं. ज्यादा मॉइश्चराइजर भी नहीं लगाना चाहिए इससे स्किन स्टिकी हो जाती है.

Care for your hair

सर्दियों में ऐसे करें अपनी एक्सट्रा केयर

Don’t shampoo often

ज्यादा शैंपू करने से बालों में से उसके नैचुरल ऑयल निकल जाते हैं. विंटर्स में गर्म पानी से शैंपू करने से आपकी स्कैल्प ड्राई और फ्लेकी हो जाती है इसलिए बेहतर होगा कि आप हल्के गर्म या गुनगुने पानी से ही  हेयर वॉश करें.

Avoid dryers

इस सीजन में हेयर ड्रायर का यूज ना करें. क्योंकि सर्दियों में बाल वैसे भी ड्राई हो जाते हैं और ड्रायर यूज करने से उनकी कंडीशन और भी ज्यादा खराब हो जाती है. लेकिन किसी पार्टी में जाने के लिए ड्रायर यूज करना चाहती हैं तो ड्रायर की कूल सेटिंग करें. यह टाइम जरूर लेगा लेकिन आपके बालों में शाइन बनी रहेगी.

Conditioning is must

बालों की कंडीशनिंग करना बहुत जरूरी होता है. इससे आपके बालों की स्ट्रेंथ बढ़ती है और शाइन आती है. अगर आप रेडीमेड कंडीशनर नहीं यूज करना चाहती हैं तो कोकोनट मिल्क नैचुरल कंडीशनर होता है.

Make them shine

विंटर्स में बाल डल और लाइफलेस लगने लगते है. बालों में शाइन मेंटेन रखने के लिए हेयर सीरम या हेयर क्रीम का यूज करें इससे बाल में स्मूदनेस आएगी. आप लास्ट वॉश मे विनेगर या फ्लैट बियर का भी यूज कर सकती हैं.