जब सलमान खान और शाहरुख खान ने एक दूसरे को गले लगाया तो यह न्यूज हर जगह हेडलाइन बन गई, पर शाहरुख का इसपर कुछ और ही कहना है. उनके मुताबिक, ‘क्या मैंने कभी सलमान खान से अपनी फाइट के बारे में बात की है? मुझे नहीं लगता कि हम दोनों को अपनी पर्सनल इक्वेशन बाहर डिस्कस करने की कोई जरूरत है. दुनिया ने इसे काफी एनालाइज्ड कर लिया है और मुझे लगता है कि अब सच को एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता. किसी एक्टर के साथ पार्टी में मेरी फाइट या क्रिकेट स्टेडियम में मेरी किसी से बहस मेरा पर्सनल मसला है और मैं इन्हें एक्सप्लेन नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि लव, फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप्स जब पब्लिक हो जाते हैं तो उनमें कन्फ्यूजन बढ़ जाता है. हमने उस दिन जो एक दूसरे को गले लगाया वह ऐसा करने की सबसे अच्छी अपॉच्र्युनिटी थी. हम कैसे अपने इश्यूज सॉल्व करेंगे? कब करेंगे? और क्या कभी यह सॉल्व हो भी पाएंगे? इससे किसी और को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.’

AbRam is special

AbRam makes Eid special  
शाहरुख कहते हैं, ‘यह ईद काफी खास होगी क्योंकि इस साल मेरे घर मेरा बेटा अब्राम आया है. यह मेरा सबसे बढिय़ा प्रोडक्शन है, बाकी दूसरी चीजें सेकेंड्री हैं (हंसते हुए)’.  किंग खान के दो बच्चे और भी हैं बेटी सुहाना और बेटा आर्यन. शाहरुख इस साल रोजे नहीं रख पाए थे क्योंकि उन्हें हर सुबह पेनकिलर्स लेने होते थे. ईद को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में उनका कहना था, ‘हम नमाज पढ़ेंगे और दुआ मांगेंगे. जो भी हमारे साथ नमाज पढऩा चाहते हैं वह हमारे घर आ सकते हैं. मैंने गौरी से बोल दिया है कि वह सबके लिए बिरयानी का इंतजाम रखे. नॉर्मली, मैं ईद और अपना बर्थडे सभी के साथ  मनाता हूं.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk