- सब्जेक्ट या स्ट्रीम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे मेमोरियल गोल्ड मेडल

GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में नेक्स्ट सेशन से स्टूडेंट्स के लिए गोल्ड मेडल्स की बरसात होगी। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह की पहल पर स्टूडेंट्स को नेक्स्ट सेशन से गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके लिए एल्युमनाई ई महावीर प्रसाद कंडोई ने वीसी से स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए जाने की पहल की थी। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल देने का फैसला किया गया है।

कई मेमोरियल मेडल्स प्रपोज्ड

नेक्स्ट सेशन से हर साल टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसमें बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में हाईयस्ट मा‌र्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट को लेट कालीचरण कंडोई मेमोरियल गोल्ड मेडल, बीटेक सीएसई में हाईयस्ट मा‌र्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट को लेट मुन्नीलाल जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में लेट इंजीनियर गौरीशंकर दास मेमोरियल गोल्ड मेडल, बीटेक में हाईयस्ट मा‌र्क्स वाली गर्ल स्टूडेंट को लेट लीलावती देवी गोल्ड मेडल, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में लेट लक्षन राय मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं एल्युमनाई इंजीनियर जेबी राय की वाइफ माधुरी राय के नाम से सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए ख्000 रुपए पर मंथ स्कॉलरशिप उनकी वाइफ के लाइव रहने तक दी जाएगी।