-इवनिंग क्लास शुरू ना होने से परेशान स्टूडेंट

- सीसीएस यूनिवर्सिटी में कई बार हो चुकी है पैनल की मीटिंग।

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी में इवनिंग क्लासेज को लेकर स्टूडेंट्स ने कई बार धरने प्रदर्शन किए हैं। इसके बावजूद भी अभी तक इवनिंग क्लासेज शुरु नहीं हो पाई है। हालांकि इवनिंग क्लास शुरु करने के लिए शासन ने यूनिवर्सिटी को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए पैनल भी तैयार कर दिया गया है। लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि इवनिंग क्लासेज कब से शुरु होंगी।

18 से पहले नहीं होगी शुरु

इवनिंग क्लासेज कब शुरु होगी अभी तक तो यूनिवर्सिटी में इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने ये क्लीयर कर दिया है कि क्लासेज एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरु होंगी। प्रवेश समंव्यक प्रो। वाई विमला के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया पूरी होते ही इवनिंग क्लासेज शुरु करवा दी जाएंगी। अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि 18 सितम्बर तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। लिहाजा 18 सितम्बर के बाद ही इवनिंग क्लासेज शुरु होंगी।

होगा स्टूडेंट्स को नुकसान

- इवनिंग क्लासेज जितनी लेट होगी, उतनी ही लेट स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरु होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स का कोर्स अधूरा रहने की चिंता है।

- कोर्स पूरा न होने की वजह से एग्जाम अच्छे न जाने के चांस हैं।

- एग्जाम अच्छे न जाने की वजह से रिजल्ट में मा‌र्क्स अच्छे न आने के चांस हैं।

क्लासेज ज्यादा लेट नहीं होंगी, कोर्स भी पूरा कराया जाएगा। स्टूडेंट्स का नुकसान न हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।

प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएसयू

क्लास शुरु होनी बहुत ही जरुरी है, इवनिंग क्लास शुरु होने से उन स्टूडेंट्स का फायदा होगा जो एडमिशन से वंचित है।

प्रीति गौड़, स्टूडेंट

इवनिंग क्लासेज शुरु होना बहुत ही जरुरी है। क्लासेज लेट हो गई तो उससे भी स्टूडेंट्स को पढ़ाई का नुकसान है।

चिराग गुप्ता, स्टूडेंट

इवनिंग क्लासेज शुरु होनी बहुत ही जरुरी है, इससे स्टूडेंट्स को फायदा होगा, अभी तक काफी के एडमिशन नहीं हो पाए है।

गरिमा, स्टूडेंट

अभी काफी ऐसे स्टूडेंट्स है जिनको एडमिशन नहीं मिल पाया है। अगर इवनिंग क्लास शुरु नहीं हो पाई तो उनका साल बर्बाद जाएगा।

गिन्नी, स्टूडेंट