- सीएम ड्यूटी पर गई एक तिहाई ट्रैफिक पुलिस, बढ़ेंगे जाम के आसार

- आज हैवी ट्रैफिक लोड वाले चौराहों से न गुजरें तो बेहतर

ALLAHABAD: शहर के नौकरी पेशा, रोज बिजनेस के सिलसिले में निकलने वालों व स्टूडेंट्स के लिए यह अलार्मिग न्यूज है। गुरुवार को आप घर से बाहर निकलें तो पहले से यह तय कर लें कि हैवी ट्रैफिक लोड वाले चौराहों की ओर आपको नहीं जाना है। यदि ऐसा किया तो अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन जाम में फंसने की अधिक संभावना रहेगी। इसकी वजह यह कि एक तिहाई ट्रैफिक पुलिस चित्रकूट जनपद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए रवाना कर दी गई है। ऐसे में बचे हुए पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक कंट्रोल करना चैलेंज की तरह होगा और जाम की संभावना प्रबल होगी।

चित्रकूट गई फोर्स

टीआई नरेश यादव ने बताया कि गुरुवार को चित्रकूट जनपद में सीएम अखिलेश यादव दौरा है। वहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए इलाहाबाद में तैनात 112 में से 40 ट्रैफिक सिपाहियों और आठ में से दो टीएसआई को चित्रकूट भेजा गया है। इसकी वजह से शहर के हैवी ट्रैफिक लोड वाले चौराहों पर जाम की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

यहां जाम की संभावना

पानी टंकी चौराहा

हाईकोर्ट

तेलियरगंज

बैरहना

जानसेनगंज

रामबाग

कोठापार्चा

इन पर होगी जिम्मेदारी

टीआई 1

टीएसआई 6

सिपाही 72

होमगार्ड 180