रांची (ब्यूरो)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) दसवीं बोर्ड का परीक्षाफल आज जारी हो गया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC कार्यालय से दसवीं का परिणाम घोषित किया। जैक वेबसाइट पर रिजल्ट को जारी किया गया है। मैट्रिक परीक्षा में कुल 3.87 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 951 केंद्रों पर हुई थी। पिछले वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4,40,892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।इसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

75 परसेंट स्टूडेंट हुए पास

इस बार झारखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए। इस परीक्षा में कुल 387695 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पास होने वाले परीक्षार्थियों में 148051 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीज़न से पास हुए। वहीं 124036 स्टूडेंट सेकंड डिवीजन से पास हुए।

कोरोना के कारण देर से रिजल्ट

कोविड-19 के कारण रिजल्ट को देर से जारी किया जा रहा है। हर बार मई तक परिणाम घोषित कर दिए जाते थे। दसवीं और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी। फिलहाल कोविड-19 के बीच भी मूल्यांकन के कार्य को जारी रखा गया और जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

15 जुलाई तक इंटर का रिजल्ट

दसवीं के रिजल्ट के बाद जल्द ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 15 जुलाई तक इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंटरमीडिएट परीक्षा में 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सबसे आखिरी में आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

जेएसी कक्षा 10 परिणाम 2020 की जांच कैसे करें:

चरण 1: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर JAC कक्षा 10 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। यह आपको झारखंड कक्षा 10 के परिणाम के लिए सक्रिय लिंक के साथ एक नई विंडो में ले जाएगा। लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें

चरण 4: आपके परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे

चरण 5: अपने परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें