कानपुर। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर आज कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है। मार्च 2020 के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली कक्षा 11 जेएसी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले परीक्षार्थी जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि जेएसी कक्षा 11 के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर स्कूल लॉगिन पर जारी किए जाएंगे। संबंधित स्कूलों के स्कूल प्रमुखों और प्रधानाचार्यों को यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, इसके बाद ही जेएसी कक्षा 11 के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।

अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करें छात्र

छात्रों के लिए सलाह है कि वे जेएसी कक्षा 11 के एडमिट कार्ड 2020 को इकट्ठा करने के लिए अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करें। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। जैसे ही जेएसी कक्षा 11 2020 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा तो एक सीधा लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान कर दिया जाएगा।

कैसे डाउनलोड करें जेएसी कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2020

* जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

* इसके बाद जेएसी कक्षा 11 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

* फिर स्कूल लॉगिन पर क्लिक करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

* यहां से आप जेएसी कक्षा 11 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

National News inextlive from India News Desk