दोपहर 3 बजे के बाद घोषित होगा रिजल्ट

झारखंड अकैडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट के विज्ञान व कॉमर्स के रिजल्ट 2017 की घोषणा 30 मई को दोपहर 3.30 बजे के करीब होगी। छात्रों के लिए यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jac.nic.in/ पर प्रकाशित होगी। साथ ही jharkhand10.jagranjosh.com व jharkhand12.jagranjosh.com पर भी ये परिणाम आसानी से देखे जा सकेंगे। JAC दसवीं के परिणाम का इंतजार 5 लाख छात्र कर रहे हैं वहीं 1.5 लाख इंटरमीडिएट के स्टूडेंट 12वीं के परिणाम के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। 2017 के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गयी थी।

jac results 2017: jharkhand बोर्ड 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम आज आएगा

इन आसान तरीकों से देखें JAC 12 वीं के परिणाम-

• अपने ब्राउजर में jharkhandboard.jagranjosh.com खोलें

• इसके बाद वांछित JAC Intermediate Result पर क्लिक करें

• आवश्यक विवरण जैसे रौल नंबर आदि डालें

• रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन क्लिक करें

यहां से आप अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

jac results 2017: jharkhand बोर्ड 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम आज आएगा

तेजी से परिणाम देखने के लिए यह करें

परिणाम की औपचारिक घोषणा के बाद JAC मैट्रिक रिजल्ट 2017 व विज्ञान व कॉमर्स के लिए झारखंड इंटरमीडिएट परिणाम 2017 JAC के आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होगा। परिणाम आने के तुरंत बाद लाखों स्टूडेंट साइट को एक्सेस करते हैं और एक बार में इतना लोड न ले सकने के कारण तकनीकी दिक्कतें आ जाती हैं। इस काम के लिए एक और साइट jharkhandboard.jagranjosh.com है जहां आसान और तेजी से परिणाम देखा जा सकता है।

पिछले साल कुल 4.7 लाख छात्र झारखंड के दसवीं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 3,17,655 उतीर्ण हुए। बारहवीं के विज्ञान में कुल 87,307 उम्मीदवार शामिल हुए जिसमें से केवल 50955 स्टूडेंट ही उतीर्ण रहे।

National News inextlive from India News Desk