सैन फ्रांसिस्‍को (आईएएनएस)दुनिया की सबसे फेमस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने साल 2019 में काम करने के बदले में कंपनी से सिर्फ 1.40 डॉलर यानी करीब 107 रुपए ही सैलरी ली है। यह सुनकर हर कोई चौंक रहा है। दरअसल अरबपति सीईओ जैक डोर्सी कोरोनावायरस संकट के बीच कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए इस साल अपनी जेब से एक बिलियन डॉलर दान कर रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने खुद यह जानकारी दी है कि उसके सीईओ ने साल 2019 में सिर्फ 1.4 डॉलर कमाए हैं। जैक डॉर्सी ने कंपनी की कंपनसेशन कमेटी को दी अपनी रिकमेंडेशन के आधार पर साल 2019 के लिए भी सिर्फ अपनी बेस सैलरी 1.4 डॉलर लेने का फैसला किया है। बता दें कि साल 2018 में भी जैक ने इतनी ही सैलरी ली थी ना कोई इंक्रीमेंट और ना कोई भत्‍ता लिए सिर्फ 107 रुपए।

ट्वीट में लिखे जाने वाले हर एक अक्षर के लिए जैक लेते हैं 1 सेंट सैलरी

रुडीमेंट्री एकाउंटिंग एजेंसी के मुताबिक साल 2015 में जब जैक डोर्सी ने ट्विटर को संभाला था तब ट्विटर के यूजर्स सिर्फ 140 करैक्टर के ट्वीट लिखते थे। इसी आधार पर हर एक करैक्टर के लिए एक सेंट सैलरी लेते हुए जैक डोर्सी ने 1.4 डॉलर सैलरी ली। बाद में जब कंपनी ने ट्विटर यूजर्स को 140 से बढ़ाकर 280 कैरक्टर लिमिट वाले ट्वीट करने की सुविधा दी, तो डार्सी ने भी अपनी सैलरी डबल करते हुए 2.8 डॉलर सैलरी लेना शुरू किया।

टि्वटर CEO की नेटवर्थ है 3.9 बिलियन डॉलर

फोर्ब्‍स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक आज के वक्त में जैक डॉर्सी की टोटल नेट वर्थ है 3.9 बिलियन डॉलर। दूसरी कंपनियों में उनके मौजूदा सीईओ के रोल के कारण जैक डार्सी की इतनी कमाई होती है, इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज और मोबाइल पेमेंट कंपनी स्क्वायर शामिल है। डॉर्सी ने कोविड-19 रिलीफ के लिए बनाए गए ग्‍लोबल फंड में दान देने के लिए मोबाइल पेमेंट कंपनी स्क्वायर में अपने करीब 1 बिलियन डॉलर कीमत के शेयर बेच दिए हैं। जैक डॉर्सी ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में कहा, कि मेरे पास अभी बहुत कुछ है। फिलहाल जो पैसा मैं रिलीफ फंड के लिए दे रहा हूं उसका फायदा इन दोनों ही कंपनियों को लंबे वक्त में जरूर होगा, क्योंकि यह उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जिनको हम अपनी सेवाएं देते हैं।

कोरोना लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा पीड़ितों की मदद को दिए 2.1 मिलियन डॉलर

टि्वटर सीईओ ने कहा है कि उन्होंने पिछले दिनों में तमाम ऐसी ऑर्गेनाइजेशन को 40 मिलियन डॉलर की फंडिंग की है, जिन्होंने बहुत शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिया है और उसे साबित भी किया है, हालांकि उन कंपनियों के नाम अभी तक अज्ञात हैं। जैक डॉर्सी और पॉप स्टार रिहाना के एनजीओ Clara Lionel Foundation ने कोरोना वायरस क्राइसिस के दौरान घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए 4.2 मिलियन डॉलर का एक संयुक्त फंड तैयार किया है जो उनकी मदद करेगा। जैक डॉर्सी और सीएलएफ मिलकर इस फंड में आधा-आधा यानी 2.1 मिलियन डॉलर का सहयोग करेंगे। इस फंड के द्वारा कोरोना वायरस क्राइसिस के दौरान लॉस एंजलिस में होने वाले घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों की मदद की जाएगी। वाकई यह जैक डॉर्सी की दरिया दिली ही कही जाएगी।

International News inextlive from World News Desk