मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली ऑफिस में पेश हुई। जैकलीन से यह पूछताछ 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर हो रही है। इससे पहले, ईडी ने फर्नांडीज को 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था क्योंकि चंद्रशेखर द्वारा संचालित कथित रूप से करोड़ों के रंगदारी रैकेट में गवाह के रूप में उनकी पूछताछ मामले में महत्वपूर्ण है।

एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था
जैकलीन ने पहले अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए एजेंसी द्वारा जारी किए गए विभिन्न समन को छोड़ दिया था। जिसके बाद ईडी ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर जैकलीन को दो दिन पहले एयरपोर्ट पर रोककर घंटो पूछताछ की गई। जैकलीन "एआई-985 फ्लाइट से रविवार को शाम 5.5 बजे मस्कट के लिए उड़ान भरने वाली थी। मगर ईडी ने एक नोटिस जारी किया था कि जैकलीन जांच पूरी होने तक भारत छोड़कर नहीं जा सकती।

काफी दिनों से चल रही है जांच
इससे पहले ईडी अगस्त में यहां अभिनेत्री से पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद संघीय एजेंसी ने अगस्त के अंत में छह घंटे से अधिक की पूछताछ में फर्नांडीज का बयान दर्ज किया। ईडी ने इसी मामले में गुरुवार को दूसरी बार एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की। ईडी इस मामले से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े विभिन्न लोगों की तलाश कर रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk