नई दिल्ली (आईएएनएस)। बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडीज के 11 साल पूरे हो गए हैं। पहली बार 2009 में 'अलादीन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन ने कहा कि उन्होंने अब तक की हर भूमिका के साथ बहुत कुछ सीखा है और एक दिन एक्शन आइकन बनने की उम्मीद करती है। इन वर्षों में, जैकलीन ने 'किक', 'मर्डर 2', 'डिशूम', 'जुडवा 2' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह उद्योग में कुछ बेहतरीन काम करने के लिए धन्य महसूस करती हैं। एक बयान में उन्होंने कहा, 'मेरे अब तक के करियर में, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों के साथ काम करके मैं धन्य महसूस कर रही हूं - चाहे वह निर्देशक हो या अभिनेता। इसके अलावा, मैं खुश हूँ और आभारी हूँ कि मुझे अलग, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ करने का अवसर मिला।'
हर भूमिका के साथ कुछ सीखा
जैकलीन ने आईएएनएस को बताया, मैं'ने अब तक की हर भूमिका और फिल्म के साथ बहुत कुछ सीखा है, जिसने मुझे एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद की है। मैं अच्छा काम करना जारी रखना चाहती हूं और मैं हर प्रोजेक्ट के साथ अलग-अलग सीखने के अनुभवों का इंतजार कर रही हूं।' पिछले कुछ सालों में जैकलीन ने थ्रिलर, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसी शैलियों में अभिनय किया है, लेकिन वह एक एक्शन स्टार बनने की ख्वाहिश रखती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने कई शैलियों के साथ प्रयोग किया और उतने ही उत्साहित होकर अपने हाथ आजमाने के लिए उत्साहित हूं। मैं निश्चित रूप से 'एक्शन' का भरपूर आनंद लेती हूं और एक दिन एक्शन आइकन बनने की उम्मीद करती हूं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk