पुरी (ओडिशा) (एएनआई)। ओडिशा के पुरी में नाै दिन तक धूमधाम से मनाए जाने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह उत्सव 4 जुलाई गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस दाैरान रथ यात्रा पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा सवार होंगे। इन देवताओं के लिए हर साल खूबसूरत विशालाकाय रथों का निर्माण किया जाता है।

जगन्नाथ रथ यात्रा : जानें कितने प्रकार की लकड़ियों से तैयार होते हैं रथ

ये रथ 6-7 प्रकार की लकड़ियों से तैयार होते

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के रथाें को बनाने के लिए बहुत से कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है। ओडिशा के विभिन्न वनों से इसके लिए लकड़ियां आती हैं। ये रथ  6-7 प्रकार की लकड़ियों से तैयार किए जाते है। इसमें फासी, धोरा, आसन और माही जैसी लकड़ियां शामिल हैं। ये लकड़ियां हर साल ओडिशा के वन विभाग द्वारा भेजी जाती हैं।

जगन्नाथ रथ यात्रा : जानें कितने प्रकार की लकड़ियों से तैयार होते हैं रथ

जगन्नाथ रथयात्रा में पति निखिल जैन संग शामिल होंगी सांसद नुसरत, इस्कॉन ने भेजा निमंत्रणहजारों दस्तकारी महीनों पहले से जुट जाते हैं

जगन्नाथ रथ यात्रा के रथों के निर्माण में सक्रियता बरती जाती है। हजारों दस्तकारी कई महीनों तक काम करते हैं। शिल्पकार अक्षय तृतीया के दिन से इन रथों के निर्माण का काम शुरू कर देते हैं।इस दाैरान लकड़ी को काटने से लेकर उसे पेंट करने और रथ के विभिन्न हिस्सों को तैयार करने जैसे सभी कामों को बेहद साफ सुथरे तरीके से किया जाता है।

National News inextlive from India News Desk