पांच लाख का सिंहासन

स्टेट में अब तक यह भगवान जगन्नाथ का अकेला मंदिर है जो पुरी धाम की छवी के अनुरूप बनाया जा रहा है। 14 जनवरी 2012 को विधि विधान के साथ इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, अब तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। खास बात यह है कि भगवान के लिए बन रहे सिंहासन का निर्माण राजस्थान के धौलपुर से आए विशेष कारीगर कर रहे हैं, जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम व बहन सभद्रा के साथ विराजमान होंगे।

आकर्षक मंदिर

मंदिर के संस्थापक राजकुमार अग्र्रवाल व सुशील मग्गो ने बताया कि स्टेट में यह अकेला ऐसा मंदिर हैै, जिसमें विश्व प्रसिद्ध पुरी धाम की छवी को उतारा जा रहा है। इस कारण इस मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है। ताकि देहरादून में भी पूरी धाम के साक्षात दर्शन हो सकें। जल्द ही मंदिर भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम व बहन सुभद्रा को विधि विधान के साथ विराजमान करवाया जाएगा।

18 सितंबर को होगी यात्रा

राजधानी में पिछले 12 सालों से भगवान जगन्नाथ की रथ-यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों भक्त हिस्सा लेते हैैं। इस साल 13 वीं रथ यात्रा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी।