निर्देशक सीमा कपूर की मौजूदगी में तीन दिवसीय 8वें जागरण फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

ALLAHABAD: शहर के सिनेप्रेमियों के लिए दैनिक जागरण ने शुक्रवार को मनोरंजन का बेहतरीन साधन मुहैया कराया। सिविल लाइंस स्थित द पैलेस में तीन दिवसीय आठवें जागरण फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग आगाज हुआ। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड निर्देश सीमा कपूर का रहा। उनकी मौजूदगी ने फेस्टिवल में चार चांद लगा दिया। अतिथिगण एडीजी एसएन साबत, आईजी रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार, एसएसपी आनंद कुलकर्णी व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने एक स्वर में इलाहाबाद में ऐसा आयोजन कराने के लिए जागरण परिवार को बधाईयां दी व सीमा कपूर से इलाहाबाद की धार्मिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर फिल्में बनाने का अनुरोध किया।

दीप प्रज्जवल ने शुभारंभ

जागरण फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ एडीजी एसएन साबत, आईजी रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी जगदीश जोशी ने फेस्टिवल की महत्ता पर प्रकाश डाला। जेपीएल के डीजीएम मनीष चतुर्वेदी ने एडीजी एसएन साबत को बुके भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों को बुके भेंट करने वालों में दैनिक जागरण के सम्पादकीय प्रभारी जगदीश जोशी, रजनीगंधा के एरिया सेल्स मैनेजर सुनील गुप्ता, दैनिक जागरण के ब्रांड मैनेजर अनुज श्रीवास्तव, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सम्पादकीय प्रभारी श्याम शरण शामिल रहे। मीडिया विश्लेषक धनंजय चोपड़ा, डॉ। शांति चौधरी, प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा आदि मौजूद रहे।

दो फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

जागरण फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन द पैलेस में सीमा कपूर निर्देशित मूवी 'मिस्टर कबाड़ी' और तुर्की की फिल्म 'द लेटर बॉक्स' दिखाई गई।