जागरण समूह की प्रेसिडेंट अपूर्वा को बिजनेस टुडे ने 30 शक्तिशाली महिलाओं में चुना

अपूर्वा पुरोहित बिजनेस ऑपरेशंस के साथ ही मिड-डे, आईनेक्स्ट, जागरण ऑनलाइन के साथ प्रिंट, नॉन प्रिंट और रेडियो सिटी का काम देखती हैं। अपूर्वा पुरोहित को मीडिया के क्षेत्र में करीब 25 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले अपूर्वा पुरोहित बीसीसीएल और जी. टेलीफिल्म्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।

जागरण समूह की प्रेसिडेंट अपूर्वा को बिजनेस टुडे ने 30 शक्तिशाली महिलाओं में चुना

गौरतलब है कि जागरण प्रकाशन लिमिटेड हिंदी दैनिक- दैनिक जागरण के अलावा मिड-डे, नई दुनिया, आईनेक्स्ट, सीटी प्लस और पंजाबी जागरण भी प्रकाशित करता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk