- रिश्वत लेते गिरफ्तार तहसीलदार चंदन सिंह राणा को विजिलेंस ने थर्सडे को कोर्ट में किया पेश

DEHRADUN: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार तहसीलदार चंदन सिंह राणा को विजिलेंस ने थर्सडे को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया। वहीं, विजिलेंस अब तहसीलदार की परिसंपत्तियों, बैंक अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी जुटा रही है।

विजिलेंस ने रंगेहाथ किया था गिरफ्तार

चिन्यालीसौड के एक व्यक्ति ने ओमप्रकाश निवासी टिहरी गढ़वाल से आवासीय भूखंड खरीदा। निर्धारित स्टांप शुल्क अदा करने के बाद चिन्यालीसौड तहसील में खारिज-दाखिल के लिए आवेदन किया गया। इस पर तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने पत्रावली अपूर्ण होने का हवाला देते हुए कहा कि इस पर उसे तेरह हजार रुपये देने होंगे, तभी उसका काम हो पाएगा। दस हजार में बात तय हो गई। इसके बाद पीडि़त ने विजिलेंस को शिकायत कर दी। वेडनसडे को चिन्यालीसौड तहसील में चंदन को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित तहसीलदार को जेल भेजने के साथ ही विजिलेंस पर उसकी परिसंपत्तियों के बारे में ब्योरा जुटा रही है। विजिलेंस के अनुसार प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी गई है, तय समय के भीतर उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।