-वर्ष 2017 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, जेजीआई के चेयरमैन ने दी जानकारी

JAMSHEDPUR (30 Aug) : शिक्षा के क्षेत्र में साउथ इंडिया की अग्रणी संस्था जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट (जेजीआई), बैंगलूर अब झारखंड समेत विदेशों में प्राइवेट यूनिर्वसिटी की स्थापना करेगी। इसमें वर्ष ख्0क्7 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जमशेदपुर में यूनिवर्सिटी स्थापित करने में जेजीआई भ्00 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये बातें जैन गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन डॉ चेनराज रॉयचंद ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में खुलने वाले यूनिर्वसिटी का प्रारंभिक चरण का संचालन गम्हरिया कैंपस से ही होगा। बताया कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और अफ्रीका के रवांडा शहर में निजी यूनिर्वसिटी स्थापित करेगी। इसके लिए प्रति शहर भ्00 करोड़ रुपया कंपनी खर्च करेगी। कुल मिलाकर कंपनी वर्ष ख्0क्7 के नये सत्र में निजी यूनिर्वसिटी की स्थापना को क्भ्00 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

रुकेगा पलायन

उन्होंने कहा कि यहां प्राइवेट यूनिर्वसिटी खुलने से झारखंड से स्टूडेंट्स का पलायन कुछ हद तक रुकेगा। जेजीआई के यूनिर्वसिटी में यूजी से लेकर पीजी तक पढ़ाई होगी। इसमें सैकड़ों कोर्स स्टूडेंट्स अपनी इच्छानुसार कर सकेंगे। इसमें जॉब ओरियेंटेड कोर्स होंगे। उद्यमिता विकास का कोर्स भी उपलब्ध होगा। कंपनी के चेयरमैन डॉ चेनराज रॉयचंद ने बताया कि इस यूनिर्वसिटी का नाम मल्टी डिसीप्लिनरी प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऑफ जमशेदपुर दिया गया है। इसमें बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, रूरल मेनजेमेंट, फॉरेंसिक साइंस, ऐरो स्पेस इंजीन्यरिंग, नैचुरल रेसोर्स मेनजेमेंट, नर्सिंग एंड पारा मेडिकल जैसे अनेक कोर्सेस प्रारंभ किये जायेंगे। एक ही छत के नीचे स्टूडेंट्स तमाम तरह की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस में जैन कॉलेज जमशेदपुर के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव, प्रिंसिपल प्रोफेसर अंगद तिवारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।