कानपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कोटपूतली स्थित केशवाना इंडस्ट्रीयल एरिया में आज सुबह तड़के एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई है। केमिकल के ड्रम भरे रखे होने की वजह से आग काफी तेजी से बढ़ती जा रही थी और  वहीं आग की सूचना पाते ही पुलिस बल व दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकल की करीब 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर थोड़ा काबू पाया जा सका, लेकिन अभी भी आग पूरी तरह से बुझी नहीं है।

जयपुर : केमिकल फैक्ट्री में आग बुझाने पहुंची दमकल की 14 गाड़ियां,धुएं में डूबा पूरा इलाका

आस-पास का इलाका खाली करा दिया
आग की वजह से पूरा इलाके में सिर्फ धुआं- धुआं दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आस-पास का इलाका खाली करा दिया है। आग की इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में फसलों में काम आने वाला कीटनाशक बनता है। ऐसे में केमिकल से भरे ड्रम रखे होने की वजह से आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान धमाके भी हुए। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं फैक्ट्री में आग कैसे की लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

धू-धू कर जला आंध्र का ये सिनेमा हाल, कोलकाता की मार्केट में 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

कोलकाता की मार्केट तो दिल्ली की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 60 गाड़ियां पहुंची मौके पर

National News inextlive from India News Desk