- मोहर्रम के चलते कई स्थानों पर लगा रहा जाम

- फंसे रहे वाहन, जाम खुलवाने में करनी पड़ी मशक्कत

मेरठ : मोहर्रम को लेकर शहर में किया गया ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन फेल साबित हुआ। कई जगह रोडवेज व भारी वाहन सड़क पर आ गए। जिसके चलते शहर में भयंकर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ जाम खुलवाया।

बनाया था प्लान

मोहर्रम को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया गया था। शहर के दस मुख्य चौराहों को चिंहित करते हुए भारी वाहनों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की थी। वहां से वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया था। जिससे शहर में बड़े वाहनों की एंट्री न हो। मोहर्रम का जुलूस आराम से निकल सके। लेकिन रविवार दोपहर 12 बजे के बाद शहर में बड़े वाहनों की एंट्री हो गई। इसके बाद शहर में जाम लगना शुरू हो गया। पहले जाम भैंसाली रोडवेज से लेकर जली कोठी तक लगा। इसके बाद जाम खैर नगर चौराहे से बच्चा पार्क तक पहुंच गया। घंटाघर से निकल रहे जुलूस में भी कई वाहनों की एंट्री हो गई। जिससे जाम बढ़ता चला गया।

---

जाम न लगने के कारण शहर में रूट डायवर्जन किया गया था। बड़े वाहनों की शहर में एंट्री नहीं होने दी। मोहर्रम के जुलूस के कारण शहर में जाम लगा था।

-संजीव वाजपेई एसपी ट्रैफिक