एजबेस्टन (एएनआई)। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए। एंडरसन ने यहां एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महान तेज गेंदबाज ने अब इंग्लैंड के लिए 162 मैच खेले जबकि कुक के नाम सबसे लंबे फाॅर्मेट में 161 मैच दर्ज हैं। इंग्लैंड के लिए 147 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर हैं जबकि पूर्व क्रिकेटर एलेक स्टीवर्ट 133 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

600 विकेट लेने वाले एकमात्र पेसर
एंडरसन एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके पास 616 विकेट दर्ज हैं, जो ब्रॉड से 98 अधिक हैं, जो शीर्ष दस सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अन्य एक्टिव प्लेयर हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया है कि मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में शुरुआत करने पर उन्हें यकीन नहीं था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने लंबे वक्त तक खेलेंगे।

करियर की पहली गेंद फेंकी थी नो बाॅल
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एंडरसन के एक बयान को लिखा, 'मैं खुद को बहुत अच्छा गेंदबाज नहीं समझता था। हां यह काउंटी क्रिकेट से आगे का एक स्टेप था। मुझे याद है कि नासिर [हुसैन] ने मेरे लिए फाइन लेग पर फील्डर नहीं लगाया था और मैं वहां काफी रन दे रहा था। मेरी पहली गेंद एक नो-बॉल भी थी। ऐसा लग रहा था कि मेरे लिए यह थोड़ी जल्दबाजी थी।' एंडरसन ने यह भी स्वीकार किया कि एक अच्छे गेंदबाज से मैच विनर बनने में उनकी वृद्धि में कुछ समय लगा और इससे उन्हें शीर्ष टीमों के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करने में मदद मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk