श्रीनगर (आईएएनएस)। Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इनके पास से दो एम-4 कार्बाइन और एक एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
हमारे लिए एक बड़ी सफलता
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया कि हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों ने गोलीबारी करने लगे। इससे बाद फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।

National News inextlive from India News Desk