श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दाैरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर के जूनीमार क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। ऐसे में इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेरा-बंदी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जब सेना इलाके में तलाशी ले रही थी, तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की।
इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए
इस दाैरान भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलाबारी की। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस संबंध में एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई है। अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर शहर में अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि शहर के अधिकांश इलाकों में लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk