जम्मू (एएनआई)। Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुबह सिदरा इलाके में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड हुई। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने कहा कि सिदरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक ट्रक से श्रीनगर जा रहे चार आतंकवादी मारे गए। ट्रक चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जो जम्मू के सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा ट्रक को रोकने पर भागने में सफल रहा। चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने ट्रक से अन्य गोला बारूद के साथ सात एके -47 राइफल और तीन पिस्तौल भी बरामद किए।

सीमा सुरक्षा बल अलर्ट पर
वहीं ऑपरेशन के बारे में बात करते हुए एडीजीपी ने कहा था कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल अलर्ट पर है और आज सुबह एक ट्रक की असामान्य आवाजाही देखी गई। इस पर उसका पीछा किया किया गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो आतंकी अंदर छिपे हुए थे और उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। इस पर सुरक्षा जवानों की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई।

National News inextlive from India News Desk