श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई/पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करने वाले एक आतंकवादी समूह और सेना के बीच रविवार को भीषण गोलीबारी हुई। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी को ढेर कर दिया। हालांकि इस दाैरान इस मुठभेड़ में अब तक सेना के पांच जवान भी शहीद हुए हैं। आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन बीते दो दिनों से चल रहा था। शनिवार और रविवार को कश्मीर घाटी में 24 घंटे में भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकवादियों को मार दिया गया। श्रीनगर के एक रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक सूचना मिली थी कि कई आतंकवादी शमसाबारी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुके है और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों के लिए अस्थायी आश्रय) में छिपे है।

सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया

इसके बाद सेना ने माेर्चा संभाला और पूरे इलाके को घेर लिया। आतंवादियों ने अपने को चारो ओर से घिरा जानने के बाद सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। इस पर सुरक्षाबलों ने खराब माैसम होने के बाद मोर्चा संभाले रखा। आतंकियों और सेना के बीच रात भर चली मुठभेड़ में रविवार सुबह तक सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया लेकिन मुठभेड़ में सेना के जवान बुरी तरह से घायल हो गए। खराब मौसम के कारण जख्मी जवानों को निकालने में सेना को बहुत मश्क्कत करनी पड़ी। इस दाैरान घायल जवान शहीद हो गए।

भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई

इसके पहले जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग की खबर आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत पाकिस्तान सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए।

National News inextlive from India News Desk