श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंवादियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सुबह-सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है। इसके बाद सेना ने घेराबंदी कर आतंकियों पर हमला किया। इस दाैरान दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से दो एके -47 राइफलें और भारी मात्रा में अन्य हथियार बरामद हुए है। वहीं कल शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदी पोरा इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को जिंदा हथगोले और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था।

बांदीपोरा इलाके में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

इस संबंध में एक रक्षा अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को विध्वंसक गतिविधियों के लिए हाजिन शहर की ओर आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी। इस दाैरान बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर, और 45 बीएन सीआरपीएफ द्वारा हाजिन शहर के हक्बारा इलाके में एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला गया। यहां से एक आतंकवादी रफीक अहमद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 जिंदा ग्रेनेड और AK47 के 19 लाइव राउंड बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक रफीक अमहद हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के समूह में शामिल हुआ था और उसे हाजिन इलाके में और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने व हमले करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

National News inextlive from India News Desk