कानपुर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने पर फानइली राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले को जनता के लिए घातक बताया है।


राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के टुकड़े करके,  चुने हुए प्रतिनिधियों को कैद करके और हमारे संविधान का उलंघन करके देश को एकजुट नहीं रखा जा सकता। यह राष्ट्र जनता से बना है न कि जमीन के टुकड़ों से। ऐसे में सरकार द्वारा इस तरह शक्तियों के दुरुपयोग का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
शाह ने लोकसभा में राज्य पुनर्गठन बिल किया पेश, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले कल अनुच्छेद 371 को निरस्त कर सकते हैं? चर्चा जारी
राज्यसभा में प्रस्ताव स्वीकार
बता दें सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। आज ये लोकसभा में पेश किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य बंटवारे का मामला सुप्रीम कोर्ट गया तो क्या होगा

 

National News inextlive from India News Desk