जम्मू (एएनआई / पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत के लोहिया सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को जम्मू के उदयवाला इलाके में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह हत्या का संदेहास्पद मामला लग रहा है। 1992 बैच के आईपीएस व जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया का नाैकर फरार है। ऐसे में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक और क्राइम टीम मौके पर है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

गला काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 57 वर्षीय हेमंत के लोहिया को अगस्त में केंद्र शासित प्रदेश में जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना स्थल को देखकर लगता है कि लोहिया का गला काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया और बाद में शरीर को आग लगाने की कोशिश की। वहीं अधिकारी के आवास पर मौजूद गार्डों ने जब उनके कमरे के अंदर आग देखी तो दाैड़े। अंदर से बंद होने के कारण उन्हें दरवाजा तोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि अपराध स्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा करती है।

National News inextlive from India News Desk