श्रीनगर (पीटीआई / एएनआई)। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में लोअर मुंडा में छुपे आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर हमला कर गाेलीबारी शुरू की। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलियां चल रही हैं। इस पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। वहीं भारतीय सेना ने पिछले 24 घंटों में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। अप्रैल के महोने में सुरक्षा बलों ने अब तक 25 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 24 और 25 अप्रैल को 24 घंटों के भीतर किए गए दो अलग-अलग सफल अभियानों में भारतीय सेना ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में 4 आतंकवादियों को मार गिराया।

अब तक 54 आतंकवादी मारे गए

इस संबंध में उधमपुर के डिफेंस पीआरओ ने कहा इस साल अप्रैल में सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की संख्या 25 हो गई है। जनवरी 2020 से अब तक 54 संख्या पहुंच गई है। बीते शनिवार की सुबह, आरआर और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरिपोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। यहां जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे एक मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलाबारी में, दो आतंकवादी मारे गए थे। बयान के अनुसार इससे पहले शुक्रवार को, आतंकवादियों ने यारीपोरा, कुलगाम के शीरपोरा क्षेत्र से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तुरंत इस क्षेत्र में घेरा और बचाव अभियान चलाया था।

National News inextlive from India News Desk