श्रीनगर (पीटीआई / एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के गोसू इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने के बादे में खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में सुरक्षा बलाें ने पूरे इलाके को घेरकर वहां पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दाैरान आतंकवादी खुद को चारों ओर से घिरा देखकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने लगे।


अब तक एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर
आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के ठिकानों की ओर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल और आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस दाैरान सुरक्षा बलों द्वारा अब तक एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मई से पाक से आने वाले आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है।

National News inextlive from India News Desk