कानपुर। जम्मू-कश्मीर में आज नगर निकाय चुनाव का चौथा एवं अंतिम चरण है। 308 मतदान केंद्रों पर सुबह  6 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे समाप्त होगा। श्रीनगर और गांदरबल जिले के करीब 36 वार्डों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन चुनाव का परिणाम 20 अक्टूबर को आएगा।

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव :  आज अंतिम चरण के लिए हो रहा मतदान,जानें कब आएंगे परिणाम

बेखौफ होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे

श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट की गति घटाकर 2 जी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। महिला, पुरुष सभी मतदाना बेखौफ होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव :  आज अंतिम चरण के लिए हो रहा मतदान,जानें कब आएंगे परिणाम

आज चाैथे और अंतिम चरण का मतदान है

बता दें कि बता दें कि यहां 13 साल बाद निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां तीन चरणों में मतदान हो चुका है। पहले चरण का मतदान 8 अक्टूबर को हुआ था। दूसरे चरण का 10 अक्टूबर को और तीसरे चरण का 13 अक्टूबर को हुआ था। इसके अलावा आज चाैथे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव : तीसरे चरण का हो रहा है मतदान, सुरक्षा के किए गए कड़े इतजाम

जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग जारी, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षा कर्मी

 

National News inextlive from India News Desk