अनंतनाग (एएनआई)। Jammu And Kashmir : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में गडोले के फारेस्ट एरिया में छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ लगातार छठे दिन सर्च आपरेशन फिर से शुरू किया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले शनिवार (16 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी शहर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, "एक आतंकवादी मारा गया। तलाश जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।" मुठभेड़ उरी के हथलंगा फॉरवर्ड इलाके में हुई। अधिकारियों के अनुसार, माना जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों से उलझ रहे हैं।
ऑपरेशन जारी है
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमार के बयान को साझा करते हुए, कश्मीर जोन पुलिस ने एक दिन पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया था, "सेवानिवृत्त पुलिस/सेना अधिकारियों को अम्बुश हाइपोथेसिस यानी कि घात परिकल्पना से बचना चाहिए। यह एक स्पेशल इनपुट बेस ऑप्स है। ऑपरेशन जारी है और सभी 2-3 आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि सेना ने इलाके में कड़ी घेराबंदी कर रखी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस बीच, गुरुवार को लापता बताए गए एक सैनिक की चल रही मुठभेड़ में मौत हो गई।
National News inextlive from India News Desk