पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी
इस बारे में एक पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय राइफल की एक संयुक्त टीम ने यहां शोपियां के पहनोउ गांव के रहने वाले इम्ितयाज अहमद डार उर्फ हाफिज को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

यहां से किया गया गिरफ्तार
बता दें कि हाफिज को यहां से 80 किलोमीटर दूर काजीगुंड से गिरफ्तार किया गया है। इसके आगे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार किया गया ये आतंकी दो अन्य लोगों के साथ हत्या में शामिल था। हत्या का शिकार हुए ये दो लोग जावेद अहमद सोफी उर्फ वाजा (बिजबेहरा निवासी) और रेयाज अहमद खान (करवा मालनू निवासी) थे।

यहां-यहां कर चुके हैं हमले
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी शोपियां जिले में अदालत परिसर में एक चौकी पर किए गए हमले में संलिप्त पाया गया था। वह पुलवामा जिले में अवंतीपोरा और कोवनी में भी गोलीबारी की घटना में संलिप्त पाया गया था। बता दें कि डार बीते साल सितंबर के महीने में हिजबुल मुजाहिदीन में जाकर शामिल हुआ था।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk