उधमपुर (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में टीचर्स की कमी की वजह से स्टूडेंट की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में आज सैकड़ों स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। वे अपने पैरेंट्स के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल में टीचर्स की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उधमपुर के समरोली में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

सभी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पर्याप्त टीचर नहीं है

स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन को देखते ही देखते आसपास के इलाकों से सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। इस दाैरान हाई स्कूल के एक छात्र गए सिंह ने एएनआई को बताया कि हमारे स्कूल में तीन टीचर हैं जब कि यहां पर16 की आवश्यकता है। स्कूल में सभी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पर्याप्त टीचर नहीं हैं। हमने कई बार हाईलेवल अफसरों से संपर्क किया है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है।

लंदन में भारतीय दूतावास पर पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, भारत ने कहा ये हरकत नहीं करेंगे बर्दाश्त

टीचर्स की कमी से पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही

स्टूडेंट ने कहा कि शिक्षा विभाग और मुख्य शिक्षा अधिकारी से मांग है कि उनके स्कूल में और अधिक टीचर नियुक्त किए जाएं।वहीं एक अन्य स्टूडेंट रेणु देवी ने कहा, हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि हमारे स्कूलों में टीचर्स की कमी से हमारी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हमें और टीचर्स की जरूरत है। नाराज स्टूडेंट्स ने यह भी कहा है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे विरोध जारी रखेंगे।

National News inextlive from India News Desk