श्रीनगर (पीटीआई)। Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को यहां शहर के पंथा चौक इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादी मारे गए और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक 13 दिसंबर को पास के जेवान इलाके में एक पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
आतंकवादी सुहैल जेवान हमले में भी शामिल था
पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर, विजय कुमार ने मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में की है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का है। आतंकवादी सुहैल जेवान हमले में भी शामिल था। जेवान हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है। गुरुवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जेवान हमले में शामिल दो आतंकवादी मारे गए।

National News inextlive from India News Desk